पचोर/राजगढ़
कबीर मिशन समाचार
जिला संवादाता
विष्णु भिलाला
आयोजित किया गया। जिसमें नरेन्द्र पुष्पद (ग्राम सरपंच)
,प्रकाश सिंह (पूर्व सरपंच एवं पटेल) ,कमला प्रसाद
जायसवाल( चिकित्सक ), सुमित्रा जयसवाल, (कार्यकर्ता) सारिका जयसवाल (कार्यकर्ता), शिप्रा बाई (सहायिका), पवित्रा कोदिया (सहायिका) उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी ने कहा कि 5 जून से 25 अगस्त तक कल्पतरुह एक अनूठा अभियान के तहत भारतवर्ष में 75लाख पौधे लगाए जा रहे हैं जिसमें गांव और शहरों के श्मशान घाट, स्कूल, कॉलेज ,सरकारी एवं निजी परिसरों में पौधारोपण किया जा रहा है। संस्था द्वारा अधिक से अधिक पौधे लगाकर भारत को फिर से हरा भरा खुशहाल बनाने का कार्य किया जा रहा है।
ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ने गांव वासियों से निवेदन किया गया कि सभी एक पौधा अवश्य लगाएं ।उसका ध्यान रखें समय पर पानी डालते रहें। आने वाली विकट परिस्थितियों में पेड़-पौधे का अमूल्य योगदान रहेगा*,,पचोर lप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा पचोर द्वारा ग्राम भण्डावद में हनुमान मंदिर एवं आंगनवाड़ी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम* पचोर/राजगढ़ कबीर मिशन समाचार जिला संवादाता विष्णु भिलाला आयोजित किया गया। जिसमें नरेन्द्र पुष्पद (ग्राम सरपंच) ,प्रकाश सिंह (पूर्व सरपंच एवं पटेल) ,कमला प्रसाद जायसवाल( चिकित्सक ), सुमित्रा जयसवाल, (कार्यकर्ता) सारिका जयसवाल (कार्यकर्ता), शिप्रा बाई (सहायिका), पवित्रा कोदिया (सहायिका) उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी ने कहा कि 5 जून से 25 अगस्त तक कल्पतरुह एक अनूठा अभियान के तहत भारतवर्ष में 75लाख पौधे लगाए जा रहे हैं जिसमें गांव और शहरों के श्मशान घाट, स्कूल, कॉलेज ,सरकारी एवं निजी परिसरों में पौधारोपण किया जा रहा है। संस्था द्वारा अधिक से अधिक पौधे लगाकर भारत को फिर से हरा भरा खुशहाल बनाने का कार्य किया जा रहा है। ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ने गांव वासियों से निवेदन किया गया कि सभी एक पौधा अवश्य लगाएं ।उसका ध्यान रखें समय पर पानी डालते रहें। आने वाली विकट परिस्थितियों में पेड़-पौधे का अमूल्य योगदान रहेगा।