पड़ाना- गली मोहल्ला चौक चौराहा व घरों मैं बिराजे विघ्नहर्ता श्री गणेश को ढोल धमाके आतिशबाजी कर विदाई दी। जय कारें के साथ बोले गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना जिसको लेकर शारदा पब्लिक स्कूल में अशोक शर्मा राजेश गोस्वामी शिवानी परिहार अलका विश्वकर्मा मंजू जाट आयुषी परमार निकिता चंद्रवंशी सपना खाती दिव्यांश शर्मा नीलू जाटव सहित छात्र-छात्राओं ने विघ्नहर्ता श्री गणेश को लाल चंदन लाल पुष्प दूर्वा मोतीचूर के लड्डू बेसन के लड्डू इत्यादि धूप दीप कपूर पान सुपारी हल्दी गांठ इत्यादि से पूजा अर्चना कर छप्पन भोग का चढ़ावा किया गया।
तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण की वही नगर के शीतला माता चौराहा कंडारा मोहल्ला माली मोहल्ला परमार मोहल्ला आवास कॉलोनी शासकीय श्री राम मंदिर साहित्य अन्य जगहों पर विराजे गणेश प्रतिमाओं का ढोल धमाका आतिशबाजी करते हुए का जलाशय पर विसर्जन किया। इस दौरान कृष्ण शर्मा शुभम पुष्पद प्रियांशु पुरी कृष्ण यादव डुग्गू यादव लखन गुप्ता आदित्य शर्मा विकास जाट उपस्थित रहे