दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया भिण्ड रोड पर चल रहा 4 से 5 फिट बारिश का पानी। पंडोखर पुलिस ने भांडेर भिण्ड मार्ग को किया बंद, आमजन से इस मार्ग नहीं आने की अपील। मुशलाधर बारिश से पंडोखर और आसपास के गांव भी हुए जलमग्न, ग्रामीणों को गांव से सुरक्षित स्थान पर सिफ्ट करने में जुटी पंडोखर पुलिस। पंडोखर पुलिस ने बेरीगेटिंग कर मुख्य मार्ग से आवागमन रोका। पंडोखर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत पुलिस टीम के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटे।