पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को थाना क्षेत्र में चोरी को रोकने तथा चोरी को आरोपीयो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिस पर कार्यवाही करते हुए चोरी करने वाले अज्ञात आरोपीयो की पतारशी करने में सफलता प्राप्त की गई।
घटना क्रमः- फरियादी प्रहलाद परमार पिता रामरतन परमार उम्र 72 वर्ष निवासी ग्राम गोदी थाना पार्वती ने रिपोर्ट किया की दिनांक 15.11.24 को दिन करीबन 3.00 बजे रखी थी जिसे अगले दिन दिनांक 16.11.2024 को फरियादी नें देखा कमरे का एक फडकिया खुला हुआ।
था तथा एंक फडकिए में ताला लगा हुआ था हमने अंदर जाकर देखा तो कमरें में पुरानी पनडुब्बी मोटर पांच हार्सपावर, पैरागान कंपनी का स्टार्टर आटो स्विच, एक चैन पाना, दो बडे स्क्रु पाना, दो पेचकस एंव एक टेस्टर टापरिया कंपनी का तथा एक लोहे की राड नही थे। अज्ञात चोरी रात्री में फरियादी के घर में घुसकर मोटर व सामान चोरी कर ले गये।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 448/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। घटना पर कार्यवाही करते हुए थाना पार्वती पर विशेष टीम का गठन किया गया ।
आसपास तथा मुखबिरो से पुछताछ करते संदेहीयो से पुछताछ किया गया जिन्होने अपने द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया बाद उनका मेमोरेण्डम पृथक-पृथक तैयार किया गया।
घटना में चोरी गये मशरुका को आरोपीगणों द्वारा पिस्सी वाले खेत ग्राम लोरासखुर्द से बरामद कराया गया। बाद आरोपीगणों की गिरफ्तार पत्रक तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।
नाम आरोपीः-
1. कपिल मेवाडा पिता कृपालसिंह मेवाडा उम 23 वर्ष
, 2. पवन मेवाडा पिता दुर्गाप्रसाद मेवाडा उम्र 22 वर्ष ,
3. फुलसिंह मालवीय पिता मोतीलाल मालवीय उम्र 26 वर्ष सभी निवासीगण लोरासखुर्द
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि चिन्मय मिश्रा, उनि हरिनारायण वर्मा प्र.आर. 46 मनोज आर. 200 राहुल, आर. 139 कुन्दन , सै. 398 सुनिल, सै. 329 मनोहर , सै. 371 जगदीश तथा थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा ।