रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
कुशीनगर – आज मंगलवार को रामकोला थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य तथा गांव के संभ्रान्त लोग उपस्थित हुए । बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने उच्च अधिकारियों के आदेशों को बताते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरा लगे।
जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के संदिग्ध मामले दिखे तो आप लोग तुरंत पुलिस को सूचित करें । पुलिस आपके सहयोग के लिए तत्पर है ।इस दौरान प्रधान संघ के रामकोला ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश, यादव सुरेंद्र यादव, सीताराम यादव आदि सहित बीट प्रभारी, उपनिरीक्षक ,महिला कांस्टेबल प्रदीप सिंह विजय यादव, चंदन कुमार, शिवाजी सिंह,मौजूद रहे।