कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
आष्टा से संजय सोलंकी कि रीपोर्ट ।
आष्टा । बुधवार को आष्टा जनपद परिसर में आगामी त्योहारों कों लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे हिंदू मुस्लिम भाईचारा की मिशाल पर जोर दिया गया वही क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा की आष्टा में हमेशा से हिंदू मुस्लिम भाईचारा बनाकर ही काम किया हे और आगे भी हम चाहेंगे की हमेशा हिंदू मुस्लिम भाईचारा की मिशाल कायम रहे ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने कहा की नगर पालिका किं तरफ से लाइट पानी स्वच्छ का पूरा ध्यान रखा जाएगा ,विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने मीडिया से बात करते हुए कहा की आने वाले आगामी त्योहारों को लेकर शासन बहुत सजग है और आने वाले हमारे मुस्लिम समाज के भाईयो का मुहर्रम का त्योहार आने वाला है जिसके लिए जो भी उनको सहायता की जरूरत होगी उनकी सहायता की जाएगी , वही एसडीओपी से मीडिया ने पूछा की आने वाले त्योहारों को लेकर प्रशासन की ओर से क्या सुविधारहेगी और ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली. एसडीएम ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है. किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें. मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाने को लेकर हमारे भाईयो से बात की हे और प्रशासन की तरफ से उनको पूरी सुविधा दी जाएगी और हमे पुलिस बल की जरूरत हुई तो जिला मुख्यालय से भी हम सभी लोगो सहयोग करेंगे प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए ताजिया तय मार्ग से ही ले जाना अनिवार्य होगा. एसडीएम ने कहा बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण स्थान एवं रैन स्थलों का भ्रमण करने का निर्देश दिया. कहा कि पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेगी . एसडीओपी ने कहा कि उपद्रव फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें. बैठक में आस्था विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर आस्था एसडीएम स्वाति उपाध्याय आस्था एसडीओपी आकाश मालाकार आष्टा थाना प्रभारी यादव जी पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा,जावर थाना प्रभारी रामनारायण मालवीया,सिद्धिगंज थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजपूत ,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, पार्षद राजकुमार मालवीय,पार्षद तारा कटारिया ,और सेकडो की संख्या में सभी धर्म के वरिष्ठ समाजसेवी सामिल रहे