प्रभारी निरीक्षक ने कहा आप लोग मोहर्रम शांतिपूर्वक से मनाए ताजिया की ऊंचाई कम होनी अस्त्र शस्त्र लेकर ना जाएं।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के रामकोला में आज दिन बुधवार को 4: बजे के करीब रामकोला थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान , सभासद गण, मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों तथा पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति में आगामी त्योहार मोहर्रम को लेकर रामकोला थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रामकोला विनय कुमार सिंह ने कमेटी में आये लोगों से मोहर्रम के अवसर पर नगर से लेकर गांवों में रखे जाने वाले ताजिया व उनके निकालने की पूर्व में जो रूट निर्धारित है उसी रास्ते ताजिया जुलूस निकालने तथा शासन की गाइड लाइन एवं भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत ताजिया की लम्बाई, 10 से 12 फुट ऊंची होनी चाहिए और ध्वनि विस्तारक यंत्र,अस्ञ शस्त्र लेकर जाने का कड़ाई से पालन करने की अपील किया।जिस पर पीस कमेटी में आये सभी लोगों ने एक
स्वर में संवैधानिक नियमों के अन्तर्गत सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सभासद मैनुद्दीन, सभासद जनार्दन यादव, सभासद आलू गुप्ता, सभासद छोटेलाल भारती,नुरूलहोदा, कमरूद्दीन, ग्राम प्रधान, पतिराज, रामनिवास सिंह, बिस्मिल्लाह, बुंनेला गुप्ता, मौलाना हाफिज जी, सिकन्दर, थाने के स्टाफ उप निरीक्षक आशीष कुमार, उपेन्द्र यादव, आकाश सिंह, प्रदीप सिंह, मानवेंद्र यादव, आदि लोग मौजूद रहे।