रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज
कुशीनगर। आज रामकोला क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों सहित तमाम संस्थानों और नगर पंचायत रामकोला में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। संस्थाओ में महापुरुषों की जयंती पर ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान हुआ। रामकोला ब्लाक क्षेत्र के धुवांटीकर गांव में रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गोंड ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उन्हें नमन किया और कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी को अपना आदर्श मानकर काम करना चाहिये।
विधायक श्री गोंड ने दोनों महापुरुषों के सारे गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि शास्त्री जी सच्चे गांधीवादी थे। उन्होंने अपना सारा जीवन सादगी में बिताया और गरीबों की सेवा में आजीवन लगे रहे।
इस दौरान रामकोला मण्डल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, दिनेश चन्द, समाजसेवी रामकोला के पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव,विशाल चन्द और और बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।