गुना जिले के पनहेटी गांव में मंगलवार को हुई आगजनी की घटना के बाद तनाव की स्थिति है। लोग बोले- जैसे ही हमें पता चला कि गल सिंह मर गया तो हम घर छोड़कर भाग गए। पता था कि अब दंगा होने वाला है। हुआ भी वही।मंगलवार सुबह से ही इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात करना पड़ा।
बुधवार सुबह मृतक का अंतिम संस्कार भी भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ। गुरुवार को प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।दीपावली के अगले दिन भिड़े दोनों पक्षविवाद की शुरुआत दीपावली के अगले दिन से हुई। वन विभाग की 120 बीघा जमीन को लेकर फतेहगढ़ इलाके के पनहेटी गांव के बंजारा और भिलाला समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए।
दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। तीर कमान, फरसे, लाठियों से दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े।झगड़े में भिलाला समुदाय के गल सिंह भिलाला और बंजारा समुदाय के कल्लू बंजारा गंभीर रूप से घायल हो गए। कल सिंह को इंदौर तो कल्लू बंजारा को भोपाल रेफर किया गया।मामले में पुलिस ने दर्ज कीं दो FIRपहली FIR आनंद पुत्र कल्लू बंजारा (27) निवासी ग्राम पनहेटी की रिपोर्ट पर शाम 6:30 बजे दर्ज हुई।
उसने बताया- हमारी और गल सिंह के खेतों की एक ही मेढ़ है। 1 नवंबर 2024 को दोपहर करीब 3 बजे मैं अपने पिता कल्लू और भाई पप्पू बंजारा के साथ अपने खेत पर टपरिया बना रहा था।
तभी गांव के गल सिंह भिलाला, जगदीश भिलाला, मोहन भिलाला, संतोष भिलाला, कमलेश भिलाला, हेमा बंजारा, सोनू बंजारा, सीताराम बंजारा, लखन बंजारा, महेंद्र भिलाला, भूरा भिलाला, लल्लू भिलाला आ गए।
भीलों ने उनके 10 घरों में आग लगा दी। दो ट्रैक्टर जला दिए। मक्का की फसल भी जला दी। आगजनी में इन घरों में रखा पूरा सामान जल गया।जैसे ही यह सूचना गांव में उसके परिवार वालों और रिश्तेदारों को लगी तो वे बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे भील समाज के लोगों ने बंजारों के घरों पर हमला कर दिया। बंजारा समाज के पुरुष गल सिंह की मौत की सूचना मिलते ही गांव से भाग गए थे। गांव में सिर्फ महिलाएं ही थीं।
और अधिक पढ़ें – MP Van Vikas Nigam Recruitment : मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम भर्ती Know the official website and the complete process to apply.
यह भी पढ़ें – Best Car Under 10 Lakh – 10 लाख के बजट में खरीदें ये कारें कम प्राइस और नए फीचर्स के साथ ,जल्द करे कहीं ऑफर छूट ना जाये !
यह भी पढ़ें – Nagarik Sahakari Bank Recruitment : नागरिक सहकारी बैंक में डाटा एंट्री अप्रेंटिस की भर्ती Know the official website and complete process of online registration !