इंदौर- इंदौर नगर निगम के द्वारा आरएनटी मार्ग पर स्थित सिल्वर मॉल के तलघर में गंदगी का ढेर मिलने पर चालान बनाने की कार्रवाई की गई। इस माल की प्रबंध समिति से 1.40 लख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
इंदौर की पहचान स्वच्छता को कायम रखने की दिशा में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में सारे शहर में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एक तरफ नगर निगम के द्वारा जहां ठोस अपशिष्ट के संग्रहण के कार्य को मुस्तादी के साथ किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा के द्वारा सभी अपर आयुक्त को सुबह के समय पर उन्हें आवंटित किए गए जोनल कार्यालय के क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रभारी अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा स्वयं भी सुबह से दौरा करते हुए हर स्थान पर स्थिति का आंकलन करते हैं।
आज सुबह अपने दौरे के दौरान मिश्रा सिल्वर मॉल में पहुंच गए । वहां पर उन्हें तलघर में कचरे का ढेर नजर आया। इस पर मिश्रा के द्वारा नेहरू स्टेडियम जोनल कार्यालय के सीएसआई कर्मेंद्र को हेवी पेनल्टी करने के निर्देश दिए गए।
इस तारतम्य में सिल्वर मॉल के जो सोसाइटी मैनेजर है उन पर 1.05 लाख रु का स्पाट फाइन किया गया । एक अन्य 35 हजार रुपए स्पाट फाइन की कार्रवाई की गई । इस तरह से कुल मिलाकर 1.40 लाख रुपए के सपोर्ट फाइन की कार्रवाई की गई ।
इन्हें भी जाने – Pan Card Kaise Banaye – अब घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में बनाए पैन कार्ड, यहां जाने आसान तरीका !