कबीर मिशन समाचार।
नीमच।आबकारी विभाग के नाक के नीचे हो रही अवैध शराब की सप्लाई शाम 7:00 बजे से लेकर सुबह की 5:00 बजे तक घर पर चलती हैं अवैध शराब भटियां घर के आसपास बने गड्ढों में छुपा के रखता है हजारों लीटर शराब मनासा तहसील के ग्राम चपलाना में चंदू अपने एक और अन्य भाई की वैन से करता हे सप्लाई आसपास के क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि मंदसौर जिले में भी खापाई जाती है इनकी जहरीली शराब रात भर चलती है शराब की भट्टीया लहान को अपने खेतों में छुपा के रखते हैं यह शराब माफिया आखिरकार कब होगी इस शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई क्या मनासा पुलिस आबकारी विभाग को अब तक नहीं थी इसकी कोई भनक वैसे तो जब शराब माफिया के द्वारा जहरीली शराब बेचकर कोई जनहानि हो जाती है। तो धड़ल्ले से पुलिस प्रशासन कार्रवाई करता है। व हजारों लीटर शराब जप्त कर ली जाती है जब मामला ठंडा हो जाता है तब सिर्फ एक 2 लीटर की खानापूर्ति कर रिकॉर्ड चढ़ाए जाते हैं अब देखना यह होगा कि आबकारी विभाग पुलिस विभाग या फिर ठेकेदार इन समाज के दुश्मननो को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाते हैं या फिर कुछ और ही…?