सीहोर में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 किलो 99 ग्राम गांजा और 14 लाख 45 हजार 200 रुपये नगदी बरामद किए हैं। साथ ही
तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना मिली कि बड़ी
ग्वालटोली गंज में चंपालाल यादव नाम का व्यक्ति गांजा बेच रहा है। इसके पास बड़ी मात्रा में गांजा हो सकता है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश दी।
पुलिस ने आरोपी चंपालाल यादव निवासी फरेला ग्वालटोली सीहोर के कब्जे से 3 किलो 99 ग्राम गांजा व 14 लाख नगदी से अधिक राशि और तस्करी में काम ली जा रही स्कूटी भी जब्त की।
आरोपी को धारा 08/20 एन.डी.पी. एस. एक्ट व 111 (3) बी.एन. एस. के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।घर में छुपा रखी थी तस्करी की
कमाईपुलिस की पूछताछ में सामने आया कि चंपालाल यादव पिछले कई सालों से गांजा बेचने का धंधा कर रहा था। उसने इस अवैध कारोबार से कमाई गई रकम को अपने घर के बगीचे में गड्ढा खोदकर छुपा रखा था।
यह भी पढ़ें – Happy New Year 2025 Wishes: इन ख़ास संदेशों से दे अपने परिवार वालो एवं दोस्तों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
इन्हें भी जाने – AAI Junior Assistant Recruitment 2025: Best Job एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू