दतिया पुलिस अधीक्षक जिला दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण, दिनांक
13.03.25 को रात्री गस्त के दौरान सउनि रामजुहार को ग्राम सोहन में आरोपीगणो ने अपने साथियो के साथ मिलकर सामने से रास्ता रोक लिया और माँ बहिन की गंदी गंदी गालियाँ दी व मना करने पर आरोपियों द्वारा मारपीट कर रात्री गस्त के दौरान शासकीय कार्य में
बाधा उत्पन्न पहुँचाई थी जिस पर से थाना पण्डोखर में अपराध क्र. 32/25 धारा 132, 296, 115(2), 126(2), 121(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया,पुलिस कार्यवाही, दिनांक 13.03.25 को
मुखिवर की सूचना पर से पङरी से आगे नहर की पुलिया के पास मौजा पङरी से दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेरकर पकङा नाम पता पूछे तो अपने नाम क्रमशः पहलाद पुत्र सिरोवन कौरव उम्र 58 साल एवं विशाल पुत्र पहलाद कौरव उम्र 28 साल निवासीगण
सोहन को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय भाण्डेर पेश किया गया है,सराहनीय भूमिकाउप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत थाना प्रभारी पण्डोखर प्र.आर. अनिल तोमर, प्र.आर राहुल
सिकरवार, प्र.आर. स्वामी प्रसाद, आर. हिमान्शु राजावत, आर. रविकांत कौरव, आर. महेश कौरव, आर. शैलेन्द्र नौरोजी, आर. जयपाल पालिया, आर. शिवशंकर कौरव, आर. हरिमोहन कुशवाह, आर. विकाश साहू, आर. रोहित साहू, सैनिक लोकेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।