कबीर मिशन समाचार जिला इंदौर।इंदौर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
इंदौर।बदमाशो में एक विधि विरुद्ध बालक गोडाऊन मालिक के यहां पूर्व करता था नौकरी, दो माह पूर्व नौकरी से निकाले जाने से था नाराज, जिसने अपने अन्य तीन साथियो के साथ
गोडाऊन में ताला तोडकर दिया था, चोरी की घटना को अंजाम।बदमाशो ने गोडाऊन से चुराया सीपीयू, प्रिंटर, मॉनिटर, अन्य मश्रूका कुल किमती 50 हजार रुपये का पुलिस ने किया जप्त।
इन्दौर – शहर में अपराधों नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीणा द्वारा चोरी व नकबजनी करने वाले बदमाशो व इन गतिविधियों में संलिप्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भँवरकुआं द्वारा चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा गया है।
घटनाक्रम – दिनांक 21/03/2025 नानक नगर पिपलियाराव इन्दौर पर आईक्रिम व्यापारी के नानक नगर पिपलियाराव रिंग रोड स्थित गोडाऊन में हुई चोरी की घटना पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अपराध
धारा 305 (ए) भा. न्या.सं. पंजीबद्ध किया था। घटना में अज्ञात बदमाशो व चोरी का मश्रूका की पतारसी हेतु प्रकरण अनुसंधान में लिया गया था, प्रकरण में चोरी गये मश्रूका व अज्ञात बदमाश की पतारसी की गई है।
प्रकरण की पंजीकरण पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना भँवरकुआं पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम को उक्त घटना की पतारसी कर खुलाशा करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने चोरी करने वाले अज्ञात बदमाश की पतारसी करते घटना स्थल पर आने जाने वालो समस्त रास्तो में लगे
सीसीटीवी फुटेज को खंगालते सघनता से बदमाशो की तलाशी करते पीडित के बताये हुलिये के बदमाश को भँवरकुआं पुलिस ने प्रतिक्षा ढाबा
रिंग रोड इन्दौर से पकड़ा। पकडे गये बदमाश की पहचान रितेश उर्फ नाना पिता शिवनारायण उम्र 22 साल निवासी शिवखण्ड नगर सांवेर रोड इन्दौर व उसके साथ तीन विधि विरुद्ध बालको के रूप में हुई।
पकडे बदमाशो से विस्तृत पूछताछ में पता चला की विधि विरुद्ध बालको में से एक बालक फरियादी के गोडाऊन में पूर्व नौकरी करता था, फरियादी के व्दारा 2 माह पूर्व नौकरी से निकाले जाने से नाराजगी के चलते उसने अपने तीन साथियो के साथ गोडाऊन में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
घटना में बदमाशो के व्दारा गोडाऊन से चोरी किया मश्रूका सीपीयू, प्रिंटर, मॉनिटर, अन्य मश्रूका कुल किमती 50 हजार की जप्त किया है। पकडे बदमाशो के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं
तथा अन्य घटनाओ के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।उक्त कार्यवाही में प्रभारी थाना भँवरकुआं उप निरी. नीलमणि ठाकुर, प्रआर. महेश सरगैय्या, आर. गैना सिंह आर. गुलसिंह की सराहनीय भूमिका रही।