दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में वं एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के नेतृत्व में चलाए जा रहे
अभियान मे अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही में थाना प्रभारी गोराघाट निरीक्षक कमल गोयल एवं गोराघाट पुलिस टीम ने जुआ के बड़ी कार्यवाही करते हुए 06 जुआरिए पकड़े व 50700/ रुपए नगदी ताश की गड्डी जप्त की गई। गोराघाट पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि कुछ लोग ताश पत्तो से रुपयो का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है।
मुखबिर की सूचना से फोर्स के साथ मुखबिर के बताए स्थान पहुंचकर दबिश दी गई तो 6 आरोपीगण को पकड़ा गया। जिसमें- बल बहादुर पुत्र बादाम सिंह चौहान, छोटू पुत्र रजनीश केवट, भीकम पुत्र गुट्टी केवट
कालीचरन पुत्र रमेश शर्मा, निवाशीगढ़ ग्राम उचाड़ , रामकुमार पुत्र महेश गुप्ता, राममिलन पुत्र धनीराम रावत निवासीगढ़ ग्राम भदोंना के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में– थाना प्रभारी गोराघाट निरीक्षक कमल गोयल, सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, प्रधान आरक्षक संजय चतुर्वेदी आर. मुकुल सागोरिया, आर.राहुल शर्मा, आर.राघवेंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।