कबीर मिशन समाचार। माचलपुर। ललित मालवीय
जिले में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) जिला राजगढ़ द्वारा संपत्ति संवंधी अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण हेतू लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है,
दिनांक 09.09.2022 को फरियादी कैलाश यादव पिता रामदयाल यादव उम्र 38 साल निवासी देवली, थाना देवली, जिला टोंक (राजस्थान) के द्वारा रिपोर्ट कि कोई अज्ञात आरोपी द्वारा ग्राम बंदा की घाटी के पास उसके कंटेनर क्रमांक RJ 14 GJ 2415 के पीछे का ताला तोड़कर व सुरेश पिता मेवालाल गुर्जर उम्र 25 साल निवासी बरवस थाना हिंडोली जिला बुंदी राजस्थान के ट्रक क्रमांक RJ 08 GA 4309 के तिरपाल को काटकर कटिंग कर कंटेनर व ट्रक में रखे कोरियर के कार्टून चोरी कर लिए है।
फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना माचलपुर में अप0क्र0 288/2022 धारा 380 भादवि0 का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण संपत्ति संबंधी अपराध से जुडा होने से पुलिस अधीक्षक राजगढ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन में एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय एवं थाना प्रभारी माचलपुर को त्वरित कार्यवाही कर आरोपीयों को पकडने व चोरी गये मशरूके की बरामदगी के निर्देश दिये गयेे जिस पर मुखविरो को सक्रिय किया गया जिस पर से अज्ञात आरोपीयों की पहचान हुई एंव तत्काल टीम बनाकर दविश दी गई।
थाना माचलपुर पुलिस की सक्रियता के चलते घटना घटित करने वाले आरोपीयों 1. नवनीत शर्मा उम्र 42 साल निवासी सरेड़ी, थाना कोतवाली राजगढ़ 2. ज्ञानसिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी जुगलपुरा थाना कोतवाली राजगढ़ 3. दिलीप सौधिया उम्र 19 साल निवासी सरेड़ी, थाना कोतवाली राजगढ़ को पकड़ कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के द्वारा कंटेनर व ट्रक की कटिंग कर चोरी गया 7 कार्टून trv फुटवेयर, 5 कम्प्यूटर hp कंपनी के, 2 बोरी फुटवेयर, 3 नग ड्रिलिंग मशीन, ज़ेड ब्लैक अगरबत्ती के 2 पैकेट, ondate कंपनी का एक कार्टून, speed ग्लोबल कंपनी के 2 कार्टून ,मधुर कोरियर का एक बैग सहित कुल 2 लाख रुपए का मशरुका किया जप्त।
आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त घटना के खुलासे से आम नागरिको मे खुशी की लहर बनी हुई एंव समस्त नागरिको द्वारा पुलिस अधीक्षक राजगढ के प्रति आभार व्यक्त किया ।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी माचलपुर उनि जितेन्द्र अजनारे, सउनि हुकुमसिंह काकरवाल, आर 766 रवेंद्र जाट , आर 1050 सीताराम, आर 728 नरेंद्र झाला , आर 778 विनोद , आर 900 विष्णु , आर 968 सीताराम ,आर 968 ईस्वर का विशेष महत्वपूर्ण योगदान रहा।