दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में 08 से 10 दिसंबर तक पोलियो अभियान जिलें में संचालित किया जायेगा। जिसमें प्रथम दिवस की गतिविधि बूथ पर आयोजित की जायेगी जो
सामान्यतः स्कूल एवं आंगनवाडी में स्थापित किये जायेगें।अतः जिले के समस्त संचालित शासकीय, अषासकीय, आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत भवन एवं ग्राम स्तरीय कार्यालय रविवार 08 दिसंबर को खुले रहेंगे एवं अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website