कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
अध्यक्ष पर पूर्व में लग चुके हैं 20% कमीशन लेने के आरोप लाखों रुपए तनख्वाह पाने वालों इंजीनियरो की देखरेख में हो रहा घटिया निर्माण
नगर में इन दिनों घटिया गुणवत्ता हीन सीसी रोड़ का निर्माण कार्य पूरे जोर शोर से चल रहा है। नगर परिषद द्वारा खड़ावदा रोड पर अस्पताल चौराहे से आम वाली पुलिया तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य का ठेका यूवी इंफ्रा स्ट्रक्चर जावद को करीब 1 करोड़ 72 लाख में दिया गया था ,जिसमें सीसी रोड़ व डिवाइडर बनना है एक तरफ के सीसी रोड का निर्माण अप्रैल माह में शुरू हुआ।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”>जो जुलाई माह में खत्म हो गया, रोड का कार्य गरोठ नगर परिषद में हर वर्ष लाखों रुपए की सेलरी पाने वाले इंजीनियरों और सीएमओ की देखरेख शुरू हुआ रोड को बनाने में इतना घटिया ओर गुणवत्ता हीन मटेरियल उपयोग में लिया
गया गया कि रोड बनाने के कुछ माह बाद ही पूरे रोड पर जगह जगह दरारें ओर गड्ढे पड़ गए। रोड गुणवत्ता हीन बनाए जाने के मामले में नगर परिषद द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना करते हुए उल्टा ठेकेदार को करीब 30 लाख का भुगतान भी कर दिया गया।
अब उसी ठेकेदार द्वारा दूसरी तरफ के सीसी रोड निर्माण कार्य चालू किया जा रहा है ,और फिर से घटिया गुणवत्ता हीन निर्माण होने की पूर्ण संभावना है। रोड बनाने के लिए वर्षों पुराने हरे नीम के पेड़ों की भी कटाई की गई है
नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया अपने घोषणा पत्र के विपरीत कार्य कर रहे हैं भाजपा ने पार्षदो के चुनाव के समय घोषणा पत्र के कॉलम 7 में बताया था कि घुमटी लगाने वालों व्यवसायियों की समस्या का निदान करना लेकिन राजेश सेठिया के नगर परिषद।
अध्यक्ष बनने के बाद इसी रोड निर्माण तथा विकास के नाम पर सैकड़ों गुमटी व्यवसाइयो का रोजगार छीना जा चुका है अब वो किसी अन्य की दुकान पर काम करने को मजबूर हैं, व बहुत से गुमटी वाले बेरोजगार घूम रहे हैं।
पूर्व में भी कांग्रेस पार्षद ललित चंदेल द्वारा नगर परिषद के अध्यक्ष राजेश सेठिया पर ठेकेदारों द्वारा प्रत्येक निर्माण कार्य पर 20% कमीशन लेने का आरोप लगाया गया था, व अस्पताल चौराहे पर राजेश सेठिया का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
था अब घटिया निर्माण को देखकर लगता है कि कहीं ना कहीं ललित चंदेल द्वारा लगाए गए आरोप सत्य तो नहीं हैं।नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष ललित चंदेल बताते हैं कि गरोठ नगर में हो रहे निर्माण को लेकर जो खड़ावदा रोड पर रोड बना है वह चंद माह में ही टूट गया।
जिसमें दराडे पड़ गई हमने पहले भी नगर परिषद अध्यक्ष का कमीशन खोरी के चक्कर में पुतला दहन कर प्रदर्शन किया था आभ परिषद के जिम्मेदारों का लालच बढ़ता जा रहा है पहले 20% मागा जाता था आब 50% की कमीशन खोरी चालू कर दी है जनता की गाड़ी कमाई को लुटाया जा रहा है।
नगर परिषद गरोठ सीएमओ वीरेंद्र मेहता का कहना है कि हमने रोड के भुगतान को लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिए हैं भुगतान 30 लाख के करीब हुआ है आगे भुगतान को रोका गया जहां तक रोड पूरा नहीं बनेगा वहां तक भुगतान नहीं किया जाएगा जो रोड पर गड्ढे तथा दराडे पड़ी है उनको दुरुस्त करने के नोटिस ठेकेदार को दिए गए हैं निर्माण में कमी पाई जाएगी तो कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें – Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025: Best Job,इस तारीख तक स्वीकार होंगे आवेदन
यह भी पढ़ें – MPPKVVCL: एमपी बिजली विभाग 2573 पदों पर बंपर भर्ती Apply Soon Understand Application Process In Easy Words
यह भी पढ़ें – CDS 1st Exam 2025: Notification Out Know Complete Online Process Easy