इंदौर” में इन दिनों होड़ सी लगी है कि कौन कितना बड़ा ”पोस्टरबाज” है..? एक अदने से पार्षद के ही पोस्टर शहर के कोने-कोने पर लटकाकर जनता को यह बताया जाता है कि ”भिया इस दिन पैदा हुए थे..!” इसी बीच अपने ”मित्र महापौर” पुष्यमित्र भार्गव ने बैनर-पोस्टर के संबंध में अपील की है… खबरों की मानें तो महापौर
भार्गव का 1 जनवरी को जन्मदिन है… अतः इसको लेकर महापौर ने उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे उनके जन्मदिन पर किसी भी प्रकार की ”पोस्टरबाजी” न करें… इस पोस्टरबाजी से शहर की सुंदरता को दाग लगता है… वहीं निगम से भी दो टूक
कहा कि भले ही पोस्टर पर मेरा पोस्टर लगा हो, उसे तुरंत हटाया जाए, निगम पूरी तरह स्वतंत्र है… मजे की बात यह है कि इस तरह की अपील जनता के ”मित्र महापौर” वर्ष 2022 से करते आ रहे हैं… बावजूद इसके इंदौर ”नेतागिरी के पोस्टरों” से पटा रहता है… अब जनता अपने ”मित्र” से सवाल कर रही है कि
”आदरणीय महापौर जी” आखिर कब तक ”अपील के सहारे” आप कब तक ”वाहवाही” लूटते रहेंगे..? अगर जनता के बीच ”असल वाहवाही” लूटना है तो ”ऑन द स्पॉट” जाकर ”इंदौर” में टंगे ”हर राजनीतिक पोस्टर” को निगम की टीम से हटवाया जाए… फिर चाहे उस पोस्टर पर किसी भी ”दादा-भिया या अन्य” का ”चेहरा” क्यों न छपा हो..!
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)