दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
प्रिय उपभोक्ता भाईयो/ बहनों: अत्यधिक गर्मी के कारण विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली ओवर लोड चल रही है। ऐसे में कभी कभी सिस्टम ओवर लोड पर ट्रिप हो रहा है अथवा ट्रांसफॉर्मर ,केबल जलने पर आधे से एक घंटे की बिजली बंद करनी पड़ रही है। विद्युत विभाग के लाइन कर्मचारी एवं इंजीनियर रात दिन काम कर रहें है तथा आप उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास कर रहे है।
48 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर में भी लोहे के पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे है। आप सभी से अनुरोध है कि इस क्रिटिकल समय में हमारा सहयोग करें। फॉल्ट होने पर अथवा बिजली बाधित होने पर थोड़ा धैर्य रखें। आवश्यक होने पर 1912 अथवा विद्युत उपकेन्द्र कंट्रोल रूम 07522237213 पर जानकारी लेने हेतु फोन करें। लाइन स्टाफ को फोन करने से बचें,जिससे वह जल्दी फॉल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कर सके तथा सुरक्षित भी रहे। हम सभी आप ही के परिवार के है।
ओवरलोडिंग कम करने में हमारी मदद करे: (१) अपने घर के सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलाएं (२) सबमर्सिबल पंप, वाशिंग मशीन,प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग सुबह 6 से 9 बजे के बीच करें। (३) एसी की टेप्रेचर सेटिंग २४ डिग्री रखें तथा टाइमर को भी सेट करें। (४) एनर्जी एफिशिएंट विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें। (५) विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवम अर्थिंग की जांच कर ठीक करा लें। (६) मात्र सजावट/ दिखावे के लिए विद्युत की फिजूल खर्ची न करें। (७) जब तक विद्युत प्रणाली ओवरलोड चल रही है यथा संभव परिवार के सदस्य आवास के कम से कम कमरों का प्रयोग करें, जिससे चालू एसी की संख्या कम रहे। (८) विद्युत की चोरी न करें और यदि आस पड़ोस में कोई विद्युत चोरी कर रहा है, तो इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे।
राष्ट्र हित में ऊर्जा बचाएं। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपने घर का अपनी सुविधा अनुसार थोड़ा थोड़ा लोड कम कर सभी उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति करने में हमारी मदद करें।अभिषेक मिश्रा उप महाप्रबंधक, म.क्षे.वि.वि.कं दतिया।