उज्जैन क्राइम

थाना पंवासा पुलिस ने जिलाबदार आरोपी को अवैध रूप से शराब तस्करी करते पाए जाने पर किया गिरफ्तार।

थाना पंवासा पुलिस ने जिलाबदार आरोपी को अवैध रूप से शराब तस्करी करते पाए जाने पर किया गिरफ्तार।

▪️ आरोपी से कुल 07 पेटी देशी प्लेन शराब की कुल 350 क्वाटर सील बंद कीमत क़रीब 32000/- रुपए बरामद की गई ।
▪️ आदतन आरोपी पर पूर्व में भी विभिन्न थानों में गौवंश हत्या/लूट/डकैती/चोरी/आर्म्स एक्ट जैसे कुल 17 अपराध पंजीबद्ध ।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अवैध रूप से शराब, मादक पदार्थ व अन्य नशे की सामग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में दिनाँक 31.05.2024 को थाना पंवासा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ब्यावरा फंटे के पास एक व्यक्ति शराब बेचने के लिए खड़ा है। मुखबीर की सुचना पर से पंवासा पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी करते पाए जानें पर आरोपी सलीम उर्फ मिठिया पिता हबीब खां उम्र 32 साल निवासी ग्राम ताजपुर हालमुकाम भेरूनाला उज्जैन को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना पंवासा पर अप. क्र. 178/2024 में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कब्जे से कुल 07 पेटी प्लेन शराब किमती 32000/- रुपए जप्त की ।

▪️आरोपी का विवरण –
नाम – सलीम उर्फ मीठिया पिता हबीब खां उम्र 32 साल निवासी – ग्राम ताजपुर हालमुकाम भेरूनाला उज्जैन पर पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, डकैती की योजना और आर्म्स एक्ट एवं गौवंश हत्या सहित कुल 17 अपराध पंजीबद्ध है।

▪️जप्त मश्रुका –
कुल 07 पेटी देशी प्लेन शराब की कुल 350क्वाटर सील बंद कीमत क़रीब 32000/- रुपए।

▪️सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी पंवासा उपनिरीक्षक रविंद्र कटारे, सउनी सुरेश शर्मा,सउनी रोहित कुमार, प्र आर विनोद राठौर, प्र आर नीरज पटेल, आरक्षक श्याम (थाना जीवाजीगंज) की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

About The Author

Related posts