राजगढ़

शिक्षक दिवस के अवसर पर सारंगपुर पहुंचे प्रहलाद सिंह टीपानिया अरब फाउंडेशन ने की संविधान निर्माता की छायाप्रति भेंट

कबीर मिशन समाचार/सारंगपुर,

राजकुमार मालवीय 7089513598

राजगढ़ – सारंगपुर | शिक्षक दिवस के उपलक्ष में और प्रगतिशील बलाई युवा विकास कल्याण समिति सारंगपुर के तत्वाधान में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राठी परिसर मांगलिक भवन में आयोजित किया गया। जिससे मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कबीर भजन गायक श्री पदम श्री प्रहलादसिंह जी टिपानिया जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि जिस तरह एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छे चिकित्सक की आवश्यकता होती है, वैसे ही स्वच्छ समाज का निर्माण करने के लिए अच्छे शिक्षक की आवश्यकता होती है।

इसलिए शिक्षक समाज का प्रतिबिंब होता है। साथ हि पद्म श्री टिपानिया जी ने अपने उधबोधन मे पाखंड को भी जमकर फटकार लगाई ओर कबीर वाणी को चरितार्थ किया। *” ईणा मंदरिया मे देव नाही झालर कूटे गरज कसी”**”कबीर वाणी कटु सत्य, सुनत आग लग जाय”**”कबीर वाणी अटपटी झटपट लखी ना जाय, जो झटपट लखी ले वाकी खटपट हि मट जाय”* ओर कई तरह के साहब कबीर के दोहे सुनाकर चरितार्थ किया। श्री टिपानिया ने अपने आप पर भी कहा की केवल गाना, बजाना, ओर गुरु धर्म करना ये भी आजकल धंधे का रूप ले लिया है।

इन चिजो को भी समझना होगा ओर धर्म, जाति, सम्प्रदाय, पूजा, पाठ, गुरुधर्म जैसे कई प्रकार के पाखंड से दूर हटने को कहा। इस अवसर पर फूलमला व साहब कबीर की छायाप्रति के साथ समाज के सेवानिवृत शिक्षकों के सम्म्मान के साथ नविन चयनित शिक्षकों का भी सम्मान किया गया व साथ हि इस वर्ष मे कक्षा 10 वी व 12 वी के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे बखूबी तरीके से बलाई मालवीय समाज को आगे बढ़ाने की चर्चा हुई ओर इस अवसर पर समिति के नविन सदस्यों का भी सम्मान किया गया ओर सम्मान मे सभी को साहब कबीर की छायाप्रति भेंट की गयी।

इसी अवसर पर डॉ आम्बेडकर रिसर्च एण्ड बिजनेस फाउंडेशन से राजकुमार आज़ाद मालवीय जी, मुकेश मालवीय, मनोज मालवीय जी, ब्रजमोहन मालवीय, रामसिंह मालवीय,एवं फाउंडेशन की टीम द्वारा पद्म श्री प्रहलाद सिंह टीपानिया जी को संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की छायाप्रति भेंट कर स्वागत व जन्मदिन की बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष रामेश्वर मालवीय जी द्वारा किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम मे सारंगपुर क्षेत्र समस्त गाँवो सहित आगर, शाजापुर अन्य जिलों के भी बलाई मालवीय समाज के सैंकड़ों लोग शामिल हुए।

About The Author

Related posts