दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया जिले के पुलिस थानों में बड़े फेरबदल की तैयारी -सूत्र।
आधा दर्जन पुलिस थानों के प्रभारी बदलने की खबर। लम्बे समय से लाइन में वनवास काट रहे थानेदार राजनेताओं की दहलीज पर दे रहे दस्तक। किसके सिर पर बंधेगा थाना प्रभारी का ताज, कौन देगा लाइन में आमद…? 2 से तीन दिन में जारी हो सकती है थाना प्रभारियों की सूची सूत्रों से जानकारी ।