कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
मंदसौर – सेक्टर मेल खेड़ा अंतर्गत सभी ग्रामों में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां कबीर मिशन समाचार सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर गरोठ–महिला एवं बाल विकास परियोजना गरोठ सेक्टर मेल खेड़ा मे आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत ग्राम खजूरी रुंडा एवं अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर किशोरी बालिका दिवस का आयोजन किया गया। किशोरी बालिकाओं द्वारा मेहंदी व रंगोली हर घर तिरंगा थीम पर बनाई गई। पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा सोनी द्वारा सभी को आजादी अमृत महोत्सव के बारे में बताया एवं इस उत्सव को एक त्यौहार के रूप में मनाने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देश में आजादी का अमृत उत्सव मनाया जा रहा है, लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने और अपने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हितग्राहियों वह आम जनों को राष्ट्रीय ध्वज के गौरव उसके महत्व के बारे में बताया गया।
उन्हें बताया गया कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, स्वतंत्रता दिवस पर के अवसर पर तिरंगा फहराने के लिए सभी को प्रेरित किया गया साथ ही प्रयास किया गया कि हर व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को समझे और गौरव के बारे में जाने और जागरूक बने इस प्रकार राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नियमों की भी जानकारी दी गई इस प्रकार हर घर तिरंगा अभियान 11अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक सभी जगह आयोजन होगा एवं अंकुर अभियान अंतर्गत सभी केंद्रों पर पौधारोपण व वायुदूत ऐप डाउनलोड कर स भी के द्वारा फोटो अपलोड किए जा रहे हैं, कार्यक्रम में स्कूल टीचर्स ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, किशोरी बालिका एवं अन्य हितग्राही उपस्थित रहे।