नलखेड़ा – जिला प्रशासन आगर मालवा द्वारा आयोजित 880 मेगावाट की आगर एवं नीमच सौर परियोजना का लोकार्पण कार्यक्रम सुसनेर तहसील के ग्राम पालदा में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. श्री मोहन यादव जी के सानिध्य में नलखेड़ा नगर के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय मालवी मटकी लोक
नृत्य कलाकार महेश मांगीलाल कुलश्रेष्ठ एवं दल, धनोरा के कलाकारों द्वारा पारंपरिक मटकी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई, जिसकी जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशंसा व्यक्त की, मुख्य गायक मांगीलाल कुलश्रेष्ठ “अमन
” सह गायन श्रीमती शारदा देवी कुलश्रेष्ठ, ढोलक वादक गगन भाई,हारमोनियम वादक मदन भाई साथ ही नृत्य में संगत कलाकार साक्षी मालवीय, शालिनी ,सीमा कुशवाह,वैशाली,तृप्ति,नताशा ने कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया।