माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के दतिया परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिसर की महिला कर्मचारियों को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया । महिलाओं में श्रीमती सुमन कनकने,श्रीमती ज्योति नामदेव,श्रीमती आशा दांगी को विद्यार्थियों द्वारा फूल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.अक्षर पटसारिया ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक श्री अंकित मुवेल एम.ए. (जनसंचार) पाठ्यक्रम के विद्यार्थीगण दीपक यादव, शिवदत्त शर्मा,राहुल यादव,धर्मेन्द्र कुशवाह,राजू कुशवाह उपस्थित रहे।
मुख्य समारोह भोपाल में आयोजित किया गया जिसका विषय ‘महिला :कल, आज और कल रहा।जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी .सुरेश ने महिला सफाई कर्मियों का मंच पर सम्मान किया। उच्चतम न्यायालय की एडवोकेट सुश्री मोनिका अरोरा कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ी। जबकि आत्मरक्षा प्रशिक्षक सुश्री ब्रीज त्रिपाठी मंच पर उपस्थित रहीं।