उज्जैन । महर्षि अरविंद जन्म जयंती अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन म.प्र. जनअभियान परिषद एवं शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, श्री मधुसूदन श्रीवास्तव, श्री शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक, श्री राजेश बोराणा, महाविद्यालय उप-प्राचार्य सुश्री शोभा चौहान, श्री सचिन शिम्पी जिला समन्वयक द्वारा सर्वप्रथम श्री अरविंन्द श्री मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री विभाष उपाध्याय ने कहा श्री अरविन्द का संदेश यह है कि वास्तविक अनुशासन अपने अंदर होता है। श्री अरविन्द कहते हैं कि बच्चे स्वयं अपने ज्ञान को विकसित कर सकते हैं। शिक्षक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उनके अनुसार यह क्षमता उसी शिक्षक में हो सकती है, जिसे पाठ्य चर्चा व शिक्षार्थी दोनों का संपूर्ण ज्ञान हो। हम सबको श्री अरविन्द के साहित्यों का अध्ययन कर उनके द्वारा बताये गये सिद्धांन्तों के आधार पर समाज की सेवा करनी चाहिये। महर्षि अरविन्द एक महान आध्यात्मिक योगी हैं।श्री शिवप्रसाद मालवीय ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहा कि परिषद के माध्यम से महापुरूषों की जन्म जयन्तियां मनाई जा रही हैं। इसी तारतम्य में आज नर्सिग महाविद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने परिषद की संचालित योजनाओं से भी अवगत करवाया। श्री मधुसूदन श्रीवास्तव ने कहा कि महर्षि अरविन्द महान क्रान्तिकारी, दार्शनिक, योगी ने भारतभूमि पर अवतरण लिया। उनके द्वारा योग एवं आध्यात्म के क्षेत्र में अनेक सामाजिक, जीवनोपयोगी मार्ग प्रशस्त किये है। कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ एवं नर्सिंग छात्राएं सहभागी रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति रोशनी गांगुली एवं आभार श्री राजेश बोराणा ने माना।