सीहोर। शासन के निर्देशानुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक “हम होंगे कामयाब” विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन आंगनबाडी़ केन्द्रों,विद्यालयों, महाविद्यालयों ब्लॉक एवं जिला स्तर पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
अभियान के तहत सीहोर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय जेंडर आधारित हिंसा पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जेंडर आधारित हिंसा के मनोवैज्ञानिक प्रभावों की जानकारी एवं जेंडर आधारित मुद्दों से निपटने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिला बाल विकास
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रफुल्ल खत्री द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधान एवं बाल विवाह के दुष्परिणाम, सजा व जुर्माने के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया एवं बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री गणेश लाल जैन सहित शिक्षक गण, वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थी।
यह भी जाने – SSC GD Exam Date 2025 – New Update SSC GD Constable Recruitment Exam Date Released