कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर मालवा, 09 मार्च। प्रदेश के 17 जिलों के केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के संभावित लाभान्वित गांवों में सिंचाई तथा पेयजल के लिए जल उपलब्धता तथा गांवो में आर्थिक तथा सामाजिक विकास का आधार बनने पर केन्द्रित जन-जागरण कार्यकम 11 से 13 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। परियोजना अंतर्गत लाभान्वित आगर – मालवा जिले के गांवो में जन जागरण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आज जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा सिंचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास, विभाग शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में सिंचाई विभाग से श्री अनमोल टोपे, श्री चरावंडे, जनपद सीईओ श्री मोहनलाल स्वर्णकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कौर ने कहा कि लाभान्वित गांवों के मुख्य मार्गों पर कलश यात्रा का आयोजन किया जाए, जिसमें ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, किसानों, महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को भी शामिल किए जाने हेतु प्रेरित किया जाए, गांवों में जल की आवश्यकता पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटकों, भजन मण्डलियों एवं सांस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन किया जाए, गांवों के स्कूलों में जल पर केन्द्रित चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, खेल-कूद प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। गांवों में जल पर आधारित दीवार लेखन करवाया जाकर प्रचार -प्रसार करे।
इन गांवो में होगा कार्यक्रम
जिले के संभावित गांव आक्या भाटी, ईकलेरा कानड, कडिया, कोलूखेड़ी, खजूरी कानड, खॉकरी, गाजरिया, घोंसली, चाचाखेडी, चांदनगांव,, जसाखेड़ी, नापाखेड़ा, नंदूखेडी, पलालखी, बटावदा, बोरखेड़ी, भड़भूंजी, मथुराखेडी, सामगीमाना, सिंगावद, सुतडा काबुली, खोयरिया, गुंजारिया, गोंदलमऊ, टिकोन, बाईगांव, माधोपुर में जन -जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।