आगर-मालवा शाजापुर समाज

चौमा। दूल्हे रूप में सजे बाबा मांगलनाथ महादेव

चौमा। दूल्हे रूप में सजे बाबा मांगलनाथ महादेव

मंदिर पर हजारों भक्तों का महाशिवरात्रि पर लगा तांता, मेले में बच्चों संघ बड़ो ने लिए आनन्द

चौमा। आगर और शाजापुर जिले की सीमा पर लखुन्दर नदी के त्रिवेणी तट पर विराजमान बाबा मगलनाथ महादेव शिव तोड़ा पर महाशिवरात्रि पावन पर बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया।, दूल्हे के रूप एक दर्शन पाने को सेकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण पहुंचे। लकुन्दर नदी के तट पर त्रिवेणी संगम पर समिति द्वारा 46 वर्ष से महायज्ञ वहा भगवत गीता पुराण सुश्री पूजा बैरागी जी के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है

धार्मिक कार्य का आयोजन किया जा रहा हैक्षेत्र के दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालु ने लंबी कतार में लगकर बाबा महादेव के दर्शन किए। महादेव मंदिर पर जहाँ पर बच्चों के संघ बड़ो ने झूले के आनन्द लिए आपको बता दे की आगर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर मांगलनाथ प्रशासन और पुलिस द्वार भी सुरक्षा की दृष्टि से विशेष व्यवस्थाएं की गई है।

About The Author

Related posts