कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ– विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गरोठ क्षेत्र में प्रत्याशियों का जनसंपर्क सतत् जारी है, इसी श्रृंखला में कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया के समर्थन में ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति (गुरूदेव) के नेतृत्व में कार्यकताओं द्वारा ग्राम रावटी, सुराखेडी , खजुरी दौड़ा में जनसंपर्क किया।
और कांग्रेस कि रीति नीति से मतदाताओं को अवगत कराया। जिससे प्रभावित होकर भाजपा से तकरीबन 40 कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता ग्रहण की जिनका दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।दौरे में आपके साथ पार्षद ललित चंदेल साथ रहे। गरोठ विधानसभा क्षेत्र में आगे भी दौरा नियमित जारी रहेगा।