कबीर मिशन समाचार
पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला
सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-164 कला/महेश मालवीय ने पचोर में वार्ड नंबर 7 एवं वार्ड नंबर 15 में किया संघन जनसम्पर्क जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैँ वैसे-वैसे प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में घूम रहे हैँ एवं अपनी पार्टी की नीतियों के बारे में जनता को बता रहे है l
और कांग्रेस कि रीति नीति से मतदाताओं को अवगत करा रहै है आपके साथ पार्षद सीताराम लहरी साथ रहे। तथा उनके साथ नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित बंसल, कांग्रेस पार्टी प्रदेश सचिव नीलू दूबे, सेवादल महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रीना मालवीय,आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला,सेवादल कॉग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र पाराशर, पार्षद दामोदर लहरी,आनंद मेहता, बंटी छाबड़ा, पार्षद अमन मुंदेरिया, युथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष गिरिराज रजक आदि भारी मात्रा में कांग्रेस जन उपस्थित रहे l जनसम्पर्क के दौरान प्रत्याशी कला मालवीय का जगह-जगह स्वागत किया गया l तथा मतदाताओं ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा की दीदी इस बार बदलाव होना अति आवश्यक हैं कहा हम आपके साथ है l