आष्टा। सेवा निवृत्ति शासन की एक निश्चित प्रक्रिया है, शासकीय सेवा में कोई भी व्यक्ति हमेशा के लिए नही रहता उसे एक दिन अपने दायित्वों को छोड़ना होता है। आप सौभाग्यशाली है
जो ऐसे विभाग में सेवाएं दी है जिससे सभी को काम पड़ता है। निश्चित ही आपने विभाग द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन किया है।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नपा के सभाकक्ष में आयोजित श्रीमती शारदाबाई के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
ज्ञात रहे कि श्रीमती शारदाबाई की जनसेवक के पद पर नियुक्ति वर्ष 2010 मेें हुई थी जिनकी नगरपालिका सेवा पुस्तिका अभिलेख अनुसार अधिवार्षिकीय सेवा आयु 10 मार्च 2025 को पूर्ण हो चुकी है।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नपा के स्थापना शाखा प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रीमती शारदाबाई का एनपीएस, अर्जित अवकाश, नगदीकरण सहित समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर शीघ्र लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षद डाॅ. सलीम खान, सुभाष नामदेव, उपयंत्री प्रमोदकुमार साहू, अरूणा सोनी, नीलू ठाकुर, शोभा परमार, दीपिका जायसवाल, नेहा मेवाड़ा सहित नपा के अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।