दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया शहर में नकली पाइप निर्माण और विक्रय करने वाली एक फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह कार्रवाई दिल्ली वाणिज्य कोर्ट के निर्देश पर की गई, जिसमें प्रसिद्ध किसान पाइप कंपनी के नाम से मिलते-जुलते नकली पाइप तैयार किए जा रहे थे। दिल्ली वाणिज्य कोर्ट की कमिश्नर मोनिका
और किसान पाइप कंपनी की एडवोकेट नम्रता जैन के नेतृत्व में की गई छापेमारी में न्यू उत्कर्ष इंडस्ट्रीज नामक कंपनी का पर्दाफाश किया गया। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में तैयार पाइप और कच्चा माल जब्त किया गया। जांच में पाया गया कि नकली पाइपों का निर्माण कर इन्हें किसान पाइप कंपनी के ब्रांड नाम से बेचने की साजिश रची जा रही थी,
जिससे किसान कंपनी की साख को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। डबरा में भी संचालित है बिना अनुमति फैक्ट्रीसूत्रों के अनुसार, ऐसी ही नकली पाइप बनाने वाली एक फैक्ट्री डबरा में भी संचालित हो रही है।
यह फैक्ट्री बिना जीएसटी, प्रदूषण विभाग और अन्य संबंधित विभागों की मंजूरी के चल रही है। अधिकारियों को संज्ञान में लेकर इस पर भी जल्द कार्रवाई की संभावना है।एडवोकेट नम्रता जैन ने बताया कि इस तरह की फर्जी कंपनियां किसानों और ग्राहकों को भ्रमित कर रही थीं।
नकली पाइपों के निर्माण से न केवल उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा था, बल्कि बाजार में असली ब्रांड की छवि को भी धक्का पहुंच रहा था।इस छापेमारी के बाद न्यू उत्कर्ष इंडस्ट्रीज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसे अनैतिक कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। डबरा में संचालित फैक्ट्री पर भी कार्रवाई की मांग तेजी से उठ रही है।
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)