राजगढ़

सामाजिक राजनीतिक लोगों के बीच राजेश रातलिया का मनाया गया जन्मदिन

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,

4 अप्रैल 2022,

जिले मैं हमेशा शोषित पीड़ित व्यक्तियों की आवाज उठाने वाले बहुजन नेता के जन्मदिन के अवसर पर उनके निज निवास मोहनपुरा देवाजीनगर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन व सामाजिक भाईचारा सम्मेलन संपन्न हुआ !

जिसमें सभी लोगों के द्वारा राजेश रातलिया का धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया एवं सभी उपस्थित लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, इस मौके पर राजेश रातलिया को राजनीतिक समाचार की पूरी टीम की ओर से कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया !

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अनुसूचित जाति आयोग सदस्य, प्रदीप अहिरवार राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त उपस्थित रहे उनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि राजगढ़ जिले में राजेश रातलिया का संघर्ष आपके सामने है जो पूंजी उन्होंने कमाई है वह प्यार स्नेह और प्रेम की है जो सब आज आप सब लोगों ने यहां आकर दिखा दी, नेता आसानी से पैदा नहीं होता और ना ही आसानी से बनते हैं मेरा जबसे राजनीतिक व सामाजिक जीवन में जब से प्रवेश हुआ मेरा एक ही उद्देश्य है जब हम दुनिया को छोड़कर जाए तो हमारे समाज के लोगों से ले, हमारे बहुजन महापुरुषों बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर मान्यवर साहब कांशीराम आदि सभी महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलकर समाज में पैदा हुए समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं लोगों अशोक भाई, राजेश भाई से प्रेरणा ले और समाज में कार्य करते रहें !

सामाजिक स्तर पर हमारी जरूरत पड़े हम सबको एक होकर अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहिए हमारे लोगों को न्याय दिलाने का काम करते रहना चाहिए ! विशेष अतिथि राष्ट्रीय मेघवाल परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन जादम,अनारसिंह वर्मा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मेघवाल परिषद रोडमल ठेकादार,अशोक वर्मा मेघवाल समाज प्रदेश उपाध्यक्ष, श्याम जाटव,कमल धनवाल, डॉ बालूसिंह वर्मा, सिद्धनाथ वर्मा, रामचंदर , डॉ मोहन वर्मा, मेहरबानसिंह वर्मा, बंटी वर्मा, जगदीश मंडोलिया, जितेंद्र भटृ,

राजकुमार, प्रभुलाल,बद्रीलाल पारिया,अंतर, शांतिलाल जाटव, फूलसिंह वर्मा, देवनारायण सूर्यवंशी, भंवरलाल वर्मा, देव वर्मा,सुरेंद्र वर्मा शिवनारायण दुगारिया, लखन,देव वर्मा बसपा,राहुल, गोविंद, पवन, अरविंद, मुकेश राज, बाबूलाल सूर्यवंशी,सुरेश, रामसिंह वर्मा, विक्रम चौहान, गोपाल वर्मा, बाबू वर्मा, हरीश मुदेरिया, विष्णु भिलाला, मनोज मालवीय,संजय वर्मा खुजनेर,अजय साहू,जगदीश वर्मा, अंतरसिंह वर्मा, लक्ष्मण वर्मा,नारायणसिंह वर्मा, दिलीप दुगारिया, संजय सूर्या, जितेंद्र वर्मा, राजकुमार दुगारिया व रविदास गंगापरी आदि सामाजिक राजनीतिक लोग तथा पत्रकार साथी उपस्थित थे

About The Author

Related posts