आज दिनांक 17/01/2023 को USAID से सहयोग प्राप्त मोमेंटम प्रोजक्ट के तहत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा स्वास्थ विभाग के सहयोग से पचौर हॉस्पिटल कोल्ड चेन ऑफिसर के साथ मिलकर ग्राम लखेसरा में कोविड 19 के covaxine से छूटे हुए 49 हितग्राहियों को वैक्सिन लगवाई गई ! जिसमे वैक्सिन वेन के द्वारा बुजुर्ग लोगो को एवम ए एन एम एलिजाबेथ इक्का को ट्रांसपोर्ट की सुविधा के माध्यम से वैक्सीन साइट तक ले जाया गया !
वैक्सीन खत्म हो जाने पर ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे तक इंतजार किया बीसी गोपाल वर्मा के द्वारा covexine को आस पास के सेशन साइट पचौर , देव pipliya, उदन खेड़ी से वैक्सिन वेन द्वारा लाया गया ! आज के टिकाकरण कार्य में कोल्ड चेन ऑफिसर कैलाश वर्मा , ए एन एम एलिजाबेथ इक्का,गोपाल वर्मा बीसी आसरा,सुरेश वर्मा सीसी आसरा,की अहम भूमिका का रही
आज का टिकाकरण कैंप का सफल आयोजन होने पर आसरा परिवार को बहुत बहुत बधाईएवम धन्यवाद – ग्रामीण