कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़,
खुजनेर, राजगढ ! दिनांक 19/05/2023 को USAID के सहयोग से M-RITE प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा राजगढ़ ब्लॉक के ग्राम चोसला मे साथिया ग्रुप के टीम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक करके ग्रामीण लोगो को टीकाकरण का महत्व बताया एवं किस उम्र मे कौन सा टीका बच्चो को लगाया जाता है और वह किस बीमारी से बचाता है !
नाटक के माध्यम से ग्रामीण लोगो तक टिकाकरण की जानकारी साझा की गई जिससे ग्रामीण लोगो मे जागरूकता आ सके व ग्रामीण जन अपनी जिम्मेदारी समझकर वैक्सिन से छूटे हुए बच्चो को टिकाकरण स्थल तक पहुँचाये !
इस अवसर पर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति से संस्था प्रमुख शैलेश श्रीवास्तव सर स्टेट मैनेजर बीना बैजू, एवं JSI से अचिंत वर्मा सर, राजगढ़ जिला समन्वयक इमरान खान RKSK परियोजना समन्वयक राहुल भाटी , ब्लॉक समन्वयक गोपाल वर्मा, रामप्रसाद दांगी, काउंसलर तनुसिका, अनंत जी, मास्टर ट्रैनर देवेंद्र दांगी, अरविन्द राजपूत,देवराज सिंह खींची, आशा सुपरवाइसर बुली सोंधिया, आशा कार्यकर्त्ता शुशीला दांगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता गीता विश्वकर्मा साथिया टीम तथा सैंकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे !