कबीर मिशन समाचार।
नीमच। जिले के भरभड़िया फोरलाइन सुबह सुबह भयानक हादसा होते होते बचा। दरहसल जानकारी अनुसार फोरलाइन का डामरीकरण चालू है जिससे रोड़ को बंद कर दूसरी तरफ से रास्ता चालू किया हुआ है। जिसके कारण नयागांव से मालखेड़ा की और जा रहे ट्रेक्टर द्वारा नायरा पेट्रोल पंप के यहाँ सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के दौरान ट्रेक्टर की ट्राली पलट गई। जिसमें बोरियो में भरी सोयाबीन रोड़ पर बिखर गई। हालांकि इसमें कोई जनहानि नही हुई हैं।
More Stories
एक पेड़ देश के नाम डॉ श्रीमती निशा
छोटे भाई की पत्नी कामा बाई ने मारी जेठजी को चप्पल, तो जेठ जी ने उठाया खौफनाक कदम गटका कीटनाशक अस्पताल में भर्ती
जेतपुरा और हिंगोरिया के बाछड़ा समुदाय में विवाद मेडिकल के लिए लाए जिला अस्पताल, वहाँ जमकर चले पत्थर, मामला नीमच सिटी थाने का