कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ मध्यप्रदेश पवन मेहरा
ब्यावरा। जनपद पंचायत ब्यावरा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महु में एक मामला सामने आया है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में रहने वाले गरीब लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम होने के बाद भी आवास नहीं दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत में जाने पर रोजगार सहायक, सचिव द्वारा मना किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारा नाम प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट में होने के बाद भी सचिव द्वारा बताया जा रहा है कि तुम्हारा नाम लिस्ट में नहीं है। सूत्रों से पता चला है कि ग्राम में वास्तविक स्थिति में ग्रामीणों के पास कच्चे मकान है।
और उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है लेकिन अभी तक इनको शासकीय योजना से वंचित रखा जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत राजगढ़ सीईओ साहब को भी, शिकायत की। मांगीबाई विधवा पति कन्हैया लाल, सोनू मोगिया, रमेश मोगिया, पूनमचंद मोगिया, आदि ने मिलकर 13 सितंबर को शिकायत कि लेकिन अभी तक रोजगार सहायक और सचिव, पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्राम पंचायत में मनमानी का काम कब तक चलता रहे।