कबीर मिशन समाचार ।पचोर/राजगढ़,
देवेंद्र सिंह भिलाला,
आज ग्राम जेतपुरा कला मैं सबसे पहले माता शबरी तथा आदिवासी महापुरुषों के चित्रों पर माल्य अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई क्षेत्रीय विधायक पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत खींची द्वारा शबरी माता धर्मशाला हेतु भूमि पूजन किया गया l शबरी माता धर्मशाला हेतु राशि विधायक जी ने डेढ़ महापूर्व ही राशि स्वीकृत कर दी थी,अब तो सिर्फ निर्माण होना बाकी है l क्षेत्रीय विधायक जी ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि यहां तो सिर्फ शुरुआत है आगे और भी राशि बढ़ती जाएगी l राजपूत सरदारों और भील सरदारों का चोली दामन का रिश्ता रहा है ।
आज भी कई जगहो पर भील राजाओं का शासन है और कई नगर भील राजाओं के नाम से बसे हैं l उक्त भूमि पूजन में आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला कहां की आज का युग शिक्षा का युग है एक रोटी कम खाओ परंतु अपने बच्चे-बच्चियों को जरूर पढ़ाओ lबीजेपी जनजाति जिला अध्यक्ष राम भील मामा ने कहा आज का युग जागने का यूग है मेरा मतलब है आप लोग संविधान को पढ़ो उसमें क्या-क्या लिखा है और उसे समझो उसका मंथन करो, आप खुद जान जाओगे हमें क्या करना है क्या नहीं भील-भिलाला समाज जिला अध्यक्ष अमृत भूरिया ने कहा कि अपनी समाज का इतिहास आपको जानना होगा अपनी समाज आदिकाल से अनंत काल से इस पृथ्वी पर है जल-जंगल-जमीन पर अपना राज रहा है जयस जिला प्रभारी मुकेश पंडा ने कहा कि एक दूसरे का साथ दे संभाल कर चले,अपने से बड़ों का आदर सम्मान करें l
उपस्थित समाज जनों में जयस जिला महामंत्री गोवर्धन भिलाला, विधानसभा उपाअध्यक्ष संविधान बचाओ मंच समंदर सिंह भिलाला,उपाध्यक्ष डॉ. दांगी जी, मंडल अध्यक्ष दांगी जी, जयस कार्यकारी अध्यक्ष कमल भिलाला,जगदीश जी, श्याम जी, रोड़जी सरपंच, शिव सरपंच,अमृत लाल सरपंच, दुर्गेश भील जगदीश भील, करण सिंह भील, बाबूलाल भील, मनीष भील, सोनू भील,देव सिंह भिलाला, सुठालिया ब्लॉक से अर्जुन भिलाला, बीरम भील पवन भील, महेश भील आदि आदिवासी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए l