राजगढ़/ तलेन / कबीर मिशन समाचार |
आज राजगढ़ जिले के तलेन तहसील पर बस स्टेंड हॉल में बहन कुमारी मायावती जी जन्मदिवस जन कल्याणकारी दिवस के रूप में बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में मनाया गया. आज बसपा सुप्रीमो ने अपने जीवन के 66 साल पुरे कर लिया है. पुरे देश में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा मायावती जी का जन्म दिन मानया गया है. बहन जी को सोशल मीडिया के माध्यम से अनेक लोगो ने बधाईया दि है.
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश डावर ने कहा की बहुज समाज में कई दलाल व चमचे लोग पैदा हो गए हा, हमे उनसे बचकर रहना है. हमें पार्टी को बजबूत करना है और बहन जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने बहुजन समां के महापुरषों पर भी प्रकाश डाला और अंत में पार्टी को आर्थिक रूप से मदद करने को कहा. कार्यक्रम में पुरे जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मोजूद रहे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश डावर जिला जोन प्रभारी राजगढ़, विशिस्ट अतिथि डॉ. शिनारायण वर्मा जिला जोन प्रभारी राजगढ़, मनोज बांधेवाल जिला जोन प्रभारी राजगढ़, विशेष अतिथि गोपालसिंह भिलाला पूर्व जिला जोन प्रभारी भोपाल, प्रताप वर्मा पूर्व जिला जोन प्रभारी राजगढ़, जमनालाल अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष राजगढ़, रामबाबू शिवहरे जिला अध्यक्ष राजगढ़ मंच पर मोजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव देवीसिंह अहिरवार ने किया. साहीद भाई राईन जिला उपाध्यक्ष, दिनेश यादव, बद्रिलाल भिलाला, इरशाद बैग, रमेश धनिया, धर्मेन्द्र मालवीय, मोहन अहिरवार, डॉ. ओमप्रकाश वर्मा, देवकरण वर्मा, मोहन वर्मा आदि कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी गण मोजूद रहे.