कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
फरवरी, 2022
पीपलोदी ग्राम के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। बच्चों के लिए बने भोजन का स्वाद लिया गया तथा ढ़ाई साल के चांदमन के कम वजन के होने का कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर से जाना। उन्होंने कहा कि कम वजन बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु दिए जाने वाला पौष्टिक आहार सिर्फ संबंधित बच्चे को ही मिले।
परिवार के अन्य सदस्य इसका उपयोग नहीं यह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनिष्चित करें। इस मौके पर उन्होंने केन्द्र में भोजन कर रही मिनाक्षी और दक्ष आदि एक से 10 तक की गिनती और ए.बी.सी.डी. पूछी और सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की।
साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के लिए आवष्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। पिपलोदी पंचायत भवन में उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की, ग्राम की समस्याएं एवं शासकीय योजनाओं की स्थिति जानी तथा ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।