दीपक कुमार, कबीर मिशन समाचार पत्र, प्रदेश ब्यूरो चीफ राजगढ
राजगढ़: कुछ दिन पहले की घटना हे जिसमें दलित रोजगार सहयक के साथ जाती सूचक गालियां वा मार पीट हुंवी थी,जिसका थाना खुजनेर में अपराध पंजीकृत है लेकिन राजनीतिक दबाव में आकर पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक उक्त आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपी ने एफआईआर करने की वजह से फरियादी के चारा ग्रह में आग लगा दी जिससे फरियादी को बहुत नुकसान हुआ है।
आखिरकार दिन-ब-दिन क्यों बढ़ते जा रहे मध्यप्रदेश में एक के बाद एक मामले शासन प्रशासन आंख बंद कर कर बैठी हुई है। फरियादी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है,उसका जीना मुश्किल हुआ पड़ा है, लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त आरोपियों पर इसी प्रकार की डनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है जबकि उक्त आरोपियों की एफ आई आर पुलिस थाना खुजनेर में अपराध पंजीकृत है।
फरियादी द्वारा बताया गया है कि उसकी जान को खतरा है उसके बावजूद पुलिस प्रशासन आंख बंद कर कर बैठे हुए शासन प्रशासन के सिर पर झू भी नहीं रेंग रही है।