प्रथम जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का समापन, नगर के मास्टरमाइंड स्कूल में हुआ आयोजन ।
राजगढ़ योगासना स्पोटर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रथम जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 17 अगस्त 2024 को मास्टर माइंड स्कूल सारंगपुर में आयोजित की गई जिसमें पूरे जिले से 37 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी शामिल रहे जिनमें नवोदय विद्यालय कचनारिया, मास्टरमाइंड स्कूल सारंगपुर, फ्यूचर कान्वेंट स्कूल सारंगपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिमाचौहान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरापुर आदि शामिल रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र जी पाठक (प्राचार्य स. शि.वि.मंदिर, सारंगपुर) एवं श्री सी.पी.पाटीदार (डायरेक्टर मास्टर माइंड स्कूल) के द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल भोपाल से पधारे जिसमें मुख्य निर्णायक श्री राजीव लोचन जी, पर्यवेक्षक श्री दीपक जैन जी, निर्णायक श्रीमती आरती शर्मा जी व दीपाली चौकसे जी रहें।
प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतिभागियों ने पदक जीते जिसमें से 10 स्वर्ण, 10 रजत और 9 कास्य पदक थे।
ट्रेडिशनल योगासन में:-
सब जूनियर बालिका:- चंचल शर्मा (प्रथम) , प्राची दांगी( द्वितीय), रिद्धिमा ( तृतीय)
जूनियर बालिका:- अक्षरा नागर (प्रथम) , अंतिम राजपूत ( द्वितीय), पायल कुंभकार( तृतीय)
सीनियर बालिका:- नंदिनी वैष्णव (प्रथम) , आरती नागर ( द्वितीय), उमा राठौर ( तृतीय)
सब जूनियर बालक:- अभिषेक कलमोदिया (प्रथम) ,कार्तिक राजसोनी( द्वितीय), दिशांत चौरासिया ( तृतीय)
जूनियर बालिक:- धीरज (प्रथम) , सुनील सेन ( द्वितीय), राजकुमार ( तृतीय), श्याम (तृतीय)
सीनियर बालक :- राहुल पुष्पद (प्रथम) ,सुमित चंद्रवंशी ( द्वितीय), रवीन्द्र सिंह राजपूत ( तृतीय)
आर्टिस्टिक सिंगल योगासन:-
सब जूनियर बालिका:- चंचल शर्मा (प्रथम) , रिद्धिमा (द्वितीय),मीरा राजपूत ( तृतीय)
जूनियर बालिका:- अंतिम राजपूत (प्रथम) , अक्षरा नागर( द्वितीय)
सीनियर बालिका:- आरती नागर ( प्रथम) नंदिनी वैष्णव (द्वितीय)
सीनियर बालक:- सौरभ पुरी (प्रथम) , राहुल पुष्पद ( द्वितीय), रविंद्र सिंह राजपूत ( तृतीय), प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सारंगपुर एसडीओपी श्री अरविंद सिंह जी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, श्री सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए संस्था को भी शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा देने और व्यापक स्तर पर इसके प्रचार प्रसार के साथ योग के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करने और समाज को नई दिशा प्रदान करने को कहा ।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर श्री पंकज जी पालीवाल नगर पालिका अध्यक्ष सारंगपुर, श्री सीपी पाटीदार डायरेक्टर मास्टरमाइंड स्कूल सारंगपुर ने सभी विजेता खिलाडियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया।
सभी अतिथियों एवं निर्णायक मंडल का संस्था की ओर से स्मृति चिह्न भेट कर सम्मान किया गया।
संस्था के अध्यक्ष सुनील जी राजपूत ने बताया की 20 प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष- श्री महेश जी त्रिवेदी, कमलेश जी शर्मा, शुभम जी शर्मा, सहाय सचिव- नन्दिनी वैष्णव, विकास जी पाटीदार, सौरभ पूरी एवं सदस्य- धर्मेंद्र सिंह चंद्रावत, उमा बैरागी, रवीन्द्र सिंह, तुषार चौहान अमन विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहें।