कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ 05 अप्रैल, 2022
कहते हैं स्वभाव से वृद्ध और बच्चे एक समान होते है। कब कौन सी जिद कर बैठें कुछ भी कहा नही जा सकता हैं। और ऐसा ही एक वाक्या जिला स्तरीय जनसुनवाई में देखने को भी मिला जब ग्राम चाटा की अनूप बाई ने कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित को अधिकार पूर्वक पेंशन बढ़ाने की आत्मीय मांग कर दी।
अनूप बाई अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने का आवेदन लेकर जनसुनवाई में उनके समक्ष पहुंची थी। उसने कलेक्टर श्री दीक्षित को अपना आवेदन दिया और कहा कि ‘‘ म्हारी पेंशन 600 रूपीया मले है। उनी एक हजार रूपीयो कर दो नी तो तमारी शिकायत कर दुंगी‘‘।
यह सुनते ही कलेक्टर श्री दीक्षित मुस्कुरा दिए। वृद्धा अनूप बाई की पूरी बात सुनने उपरांत उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ को तत्काल आवश्यक मदद करने के निर्देश भी दिए।