राजगढ़- देवनारायण मंदिर खुजनेर रोड ग्राम जुगलपुरा में समाज की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई. जिसमें गुर्जर समाज के आसपास लोगों ने मिलकर आगामी समय देवनारायण जन्मोत्सव कार्यक्रम को संपन्न करने के संबंध में एक समिति बनाई जिसमें अखिल भारती गुर्जर देवसेना संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अमरचंद बिरला की अनुशंसा पर आज प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत मंडलोई खंडवा वालों ने राजगढ़ जिले के युवा समाजसेवी कैलाश गुर्जर ग्राम जुगलपुरा को देवसेना का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया.
प्रदेश महासचिव भगवान सिंह गुर्जर शिक्षक को नियुक्ति पत्र प्रेषित किया गया व प्रदेश सह सहसचिव नवल सिंह बडवेली को पत्र प्रेषित किया गया आज बैठक में मौजूद समाज जनों की उपस्थिति में समाज के तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाज जनों ने शुभकामनाएं, बधाइयां दी.
प्रमुख रूप से उपस्थित जगदीश जी मंत्री बलराम सिंह जी पप्पू जी सरपंच सागर सिंह मुंझखेडी धीरपसिंह पटेल कालीतलाई हरिओम गुर्जर सिद्धूलाल गुर्जर पप्पू डॉक्टर गजराज गुर्जर मुकेश गुर्जर जीवन गुर्जर प्रेम सिंह गुर्जर सागर मंत्री मोहन सिंह मंत्री इन्द्र सिंह जी चैनसिह भारत सिंह विष्णु गुर्जर चेतराम गुर्जर सुजान सिंह कमलसिंह फूलसिंह गुर्जर हरिसिंह गुर्जर सहित समाज के अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे