राजगढ़। खिलचीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कस्बा खिलचीपुर में हुई बड़ी चोरी की घटना का खुलासा
पुलिस टीम की कड़ी मेहनत व लगन के चलते नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश
सभी आरोपी गिरफ्तार व चोरी गये 40 लाख रूपये के सोने चांदी के बरामद व अपराध मे उपयोग की गई होंडा कार को बरामद कर आरोपीयों को दिखाया जेल का रास्ता
जिले मे सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों को लगातार हिदायत दी जा रही है। कि कही भी कोई सम्पत्ति संबंधी अपराध करने वालों को त्वरित धरपकड़ कि जाये।
दिनांक 19/10/2022 को थाना खिलचीपुर में फरियादी संजय सराफ पिता ब्रजमोहन सराफ उम्र 54 साल निवासी पैलेस रोड जवाहर चौक खिलचीपुर ने आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.10.2022 व दिनांक 19.10.2022 की दरमियानी रात को कोई अज्ञात चोर हमारी तीसरी मंजिल पर बने टावर पर चढ़कर टावर पर लगे लोहे के गेट को तोड कर दुकान में घुसकर सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 532/2022 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) को दी गई जिनके द्वारा मामले को बढी गंभीरता से लेते हुये थाने पर तत्काल टीमें गठित कर टीमों को फील्ड की जानकारी एवं संदेहीयों को पूछताछ के लिए थाना लेकर जाने मे निरी. प्रदीप गोलिया, उनि प्रवीण जाट, प्रआर 268 मोईन अंसारी, प्रआर 181 देवेन्द्रसिंह मीना, आर. पीयूण 2. सीसीटीव्ही फुटेज लाना सउनि कैलाश दांगी, आर.334 दुष्यंत, आर. 117 हरिओम, 3 सीसीटीव्ही फुटेज देखना निरी. प्रभात गौड, उनि जितेन्द्र अजनारे, आर. 780 पवन, आर. 1043 भैरूसिंह 4. पीएसटीएन और सीडीआर समीक्षा उनि मंगलसिंह राठोर, उनि पूजा राठोर, आर. 252 शशांक यादव 5. पुराने अपराधियों से व संदेहीयों से पूछताछ उनि जगदीश गोयल, उनि लीलाशंकर भाटी, प्र आर 181 देवेन्द्रसिंह मीना, प्रआर फतेहसिंह की टीम का गठन किया गया साथ ही मार्गदर्शन एवं निर्देश देते हुये घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के द्वारा लगातार मामले का पटाक्षेप करने के लिये क्षेत्र में भ्रमण करते हुये थाने की टीमो को निर्देशित करते रहे। अज्ञात आरोपीगण व माल मशरूका की तलाश पतारसी के लिये टीम के लगातार लगन व कड़ी मेहनत करते हुये पुराने तीन साल के जेल रिहाई अपराधीयों से पूछताछ के साथ-साथ कस्बा के करीब 50 सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को देखा गया एवं 150 संदेहीयों के सीडीआर एवं पीएसटीएन डाटा विश्लेषण किया है।, जिसके परिणाम स्वरुप घटना में चोरी गया मशरुका सोने चांदी के आभूषण बरामद कर आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
आरोपीगण लखन मोगिया व राकेश मोगिया द्वारा दशहरा के पूर्व चोरी करने का प्लान बनाया गया था तथा फरियादी के मकान पर पहुंचने की रेकी की गई थी इस घटना को अंजाम देने के लिये आरोपीगण करण मोगिया व हरिओम सेन को टीम में योजना बनाकर मन किया गया।
जिनके द्वारा दिनांक 18/10/2022 को रात्री चारों आरोपीगण ईंट भट्टे के एक तथा लोहे के दरवाजे को तोडने के लिये निसार की वैल्डिंग की दुकान से वेल्डिंग मशीन (लाईट बेट) को चोरी कर साथ ले गये थे और शाह जी की बगीची से एक लोहे का सब्बल लेकर मेडतवाल धर्मशाला से पर्दे फाडकर रस्सी के रूप में इस्तमाल करने के लिये साथ लेकर छत से होते हुये खंडरो से होते हुये फरियादी के छत पर पहुंचे और बैल्डिंग मशीन का इस्तमाल किया जिसमें सफलता नहीं मिलने पर गेट को सब्बल की मदद से खींचा और खुलने पर नीचे दुकान के अंदर घुसकर साथ लाये सब्बल तथा दुकान में ही पडे हुये अन्य औजारों की मदद से दुकान का शटर का ताला तोडा व अंदर रखी गोदरेज की अलमारीयों से सोने चांदी के आभूषण तथा अन्य दस्तावेज दुकान में मौजूद पैलों में भरकर उसी रास्ते से पुन: वापस होते समय कस्बे में ग्रामीणों के चहल-पहल होने पर मेडतवाल धर्मशाला की पानी की टंकी में थेलों को छिपा दिया। आरोपीगणों की जेबों में जो जेवर आ सकते थे वह ले गये थे।
उपरोक्त चोरी की घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारीयों को मार्गदर्शन में पुलिस की लगातार कठिन परिश्रम, लगन एवं मेहनत के फलस्वरूप संदिग्ध राकेश मोंगिया से पूछताछ करने पर एवं तलाशी लेने पर चांदी का आभूषण प्राप्त हुआ जिसके संबंध में आरोपी से गहन पूछताछ कि गई। आरोपी राकेश मोंगिया द्वारा बताया गया कि चोरी किया गया माल लेने के लिये आज हम होण्डा कार क्रमांक MP 09 HE 2500 से चोरी का मशरूका ले जाने के लिये आये थे पुलिस की सतर्कता देखते हुये मेरे साथी करण मोगिया व हरिओम सेन व लखन मोंगिया भाग गये कार में मैंने चोरी का मशरूका जो हम लोगो ने मेडतवाल धर्मशाला की पानी की टंकी से निकाल कर लेकर आ रहे थे मैंने पीछे कार में डिग्गी में माल छिपा दिया है। मामले में चोरी गया हुआ सोने चांदी के आभूषण कीमती 40 लाख रूपये से अधिक कीमती एवं चारों आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
जनता में फैले भय को समाप्त करते हुये आरोपीयों को गिरफ्तार कर एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका श्री आनंद कुमार राय एसडीओपी खिलचीपुर, थाना प्रभारी खिलचीपुर निरीक्षक रविन्द्र चावरिया, निरी. प्रदीप गोलिया, निरी. प्रभात गौड, उनि जितेन्द्र अजनारे, उनि जगदीश गोयल, उनि मंगलसिंह राठोर, उनि लीलाशंकर भाटी, उनि प्रवीण जाट, उनि पूजा राठोर, सउनि कैलाश नारायण दांगी, प्रआर 757 संतोष मण्डलोई, प्रभार 813 समदंरसिंह, प्रआर 362 रमेशचन्द्र, प्रआर 268 मोईन अंसारी, प्रआर 232 लोकेन्द्रसिंह हाडा, प्र आर 388 रामू मोंगिया, प्रआर 181 देवेन्द्रसिंह मीना, आर. 718बहादुरसिंह मीना,
प्र आर फतेहसिंह, प्र आर 78 अनिल नायक, प्रआर 37 रामसिंह प्रआर 507 जैलसिंह, आर. पियूश गुप्ता, आर.334 दुष्यंत आर. 117 हरिओम आर.780 पवन कटारे, आर. 768 हरिओम रघुवंशी, आर. 24 भगवान दास, आर 1043 भैरूसिंह आर. 227 धर्मेन्द्र जायसवाल, आर.57 राहुल, आर.772 धर्मेन्द्र, आर. 32 रामसेवक, आर. राकेश दांगी, आर. 395 महेश मेहर, आर. 103 विकाश, सैनिक 89 संजय वर्मा, सैनिक 293 भगवानसिंह एवं पुलिस की टीम के साथ सहयोगी नगर सुरक्षा समिती सदस्य शिवम सोनी व रिजवान अली, रोहित मालाकार एवं सायबर सेल आर. 252 शशांक यादव एवं जन सहयोगी धीरज वर्मा की विशेष भूमिका रही।
नोट- उक्त टीम की अहम, महत्वपूर्ण भूमिका से प्रसन्नचित होकर श्री ईरशाद वली पुलिस महानिरीक्षक भोपाल द्वारा टीम की उत्साह वर्धन हेतु 30 हजार रूपये ईनाम स्वरूप देने की बात कही।