कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
गोपाल वर्मा जिला प्रतिनिधि,
पचोर- बहुजनों के चहेता राजगढ़ जिले बाबा साहेब डॉ बी आर आंबेडकर के मिशन सिपाही स्वर्गीय श्री कालूराम वर्मा जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कई बड़े दिग्गज नेताओ एवं सामाजिक लोगों ने कार्यक्रम में एकत्रित होकर श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम की शुरुआत सत्यशोधक समाज संत सत्यानंद महाराज के द्वारा भीम कथा से प्रारंभ हुई उसके बाद बहुजन अनुयायियों द्वारा संबोधित किया गया !
जिसमें मुख्य रुप से अनुसूचित जाति आयोग सदस्य प्रदीप अहिरवार द्वारा कहा गया समाज में एक ऐसी मिसाल पैदा कर चलो कि आपके जाने पर लोग आंसू बहाए तथा आप से प्रेरणा लें,
वही अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय संयोजक दामोदर यादव द्वारा कहा गया कि जब तक समाज में समरसता का भाव नहीं आ जाता तब तक अंबेडकर मिशन को आगे बढ़ाते रहना चाहिए वर्मा सर को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके विचार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे !
सभा के अंत में सुनील बोरसे प्रदेश कांग्रेस नेता ने कहा वर्मा सर एक मिशनरी व्यक्ति थे और वह समाज में बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर के विचारों को हमेशा व्यक्त करते रहते थे तथा समाज को जोड़ने का काम करते थेएक के बाद एक कई सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तियों ने पुण्य तिथि कार्यक्रम को संबोधित किया !
जिसमें अशोक वर्मा मेघवाल समाज प्रदेश उपाध्यक्ष, जगदीश वर्मा जिला अध्यक्ष अजाक्स, राजेश रातलिया संभागीय अध्यक्ष, राधेश्याम समितिया, प्रताप वर्मा बीएसपी, आदि ने भी सभा को संबोधित किया तथा महापुरुषों की विचारधारा पर व्याख्यान के पश्चात कबीर की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने वाले आकाशवाणी गायक कलाकार प्रीतम मालवीय द्वारा अपने भजनों के माध्यम से कबीर साहब की वाणी को प्रस्तुत किया तथा समाज में किस प्रकार जागृति लाई जा सकती है आदि को समझाया गया !
पुण्यतिथि कार्यक्रम में कई मुख्य व्यक्ति उपस्थित हुए संत सत्यानंद महाराज सत्यशोधक समाज, प्रदीप अहिरवार अनुसूचित जाति आयोग सदस्य, दामोदर यादव राष्ट्रीय संयोजक एससी एसटी ओबीसी संगठन, सुनील बोरसे प्रदेश कांग्रेस नेता, राजेश बांधेवाल जांगड़ा महासभा प्रदेश अध्यक्ष,अशोक वर्मा मेघवाल समाज प्रदेश उपाध्यक्ष, जगदीश वर्मा जिला अध्यक्ष अजाक्स, राजेश रातलिया संभागीय अध्यक्ष, राधेश्याम समितिया, प्रताप वर्मा बीएसपी परमानंद वर्मा जनपद अध्यक्ष, रमेश डावर बीएसपी जॉन इंचार्ज,अनार सिंह वर्मा, रामेश्वर मालवीय प्रबंधक कबीर मिशन समाचार, मुकेश मेघवाल,जगदीश मंडोलिया, देव वर्मा बीएसपी, बनवारीलाल खींची, मेहरबान सिंह नाजी, रामनारायण भारती काना वर्मा, लखन, मुकेश, रोडमल वर्मा, शिव सिंह वर्मा, राहुल वर्मा, विक्रम सिंह, आदि कई हजारों लोगों की उपस्थिति देखी गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपनी उपस्थिति रही