कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ मध्य प्रदेश पवन मेहरा
नरसिंहगढ़। आम जनता से अड़ीबाजी कर रूपए पैसे मांगने वाले आरोपियों विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी (भापुसे ) द्वारा निर्देशित किया गया। कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही कि जावें। प्राप्त निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ भारतेन्दु शर्मा के निर्देशानुसार अड़ीबाजी कर रुपये पैसे मांगने वाले आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरियादी भगवान सिंह पिता गंगाराम लोधा निवासी ग्राम बैरिया खेड़ी थाना सुठालिया हाल फूलबाग नरसिंहगढ़ का दिनांक 13/09/22 को रात 12:30 बजे मिट्ठूपुर गांव से भजन संध्या से लौटकर अपने घर नरसिंहगढ़ आ रहा था।
रास्ते में जल मंदिर गेट के पास बाथरूम करने अपनी मोटर साइकिल रोकी उसी समय एक लड़का आया और बोला कि मैं रवि मेवाडे हूं तू मुझे जानता नहीं है। तेरे पास जितने पैसे हैं जल्दी निकाल कर दे दे, मुझे शराब पीना है फरियादी ने रुपए देने से मना किया तो फरियदि के साथ हाथ थप्पड़ों से मारपीट की फरियादी भगवान सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी रवि मेवाड़ा भोई निवासी बारहद्वारी नरसिंहगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 527/2022 धारा 294, 327 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि मेवाड़ा को दिनांक 13.09. 2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस मामले आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक 437 भूपेश सिंह, आरक्षक 158 मुकेश वर्मा, आरक्षक 527 राघवेंद्र, आरक्षक 610 लालाराम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस की इस कार्रवाई से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।