थाना पचोर।
शातिर आरोपियों द्वारा आयशर मे छुपा रखा था गौवंश एक आयशर समेत 25 गौवंश , 80 लिटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब, कुल कीमती 22,08,000 रुपये का मशरुका जप्त
कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़, देवेंद्र सिंह भिलाला
जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा गौवंश के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिये गए है इसी तारतम्य मे एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोयस दास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पचोर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
गौवंश के अवैध परिवहन को रोकने हेतु थाना इंचार्ज पचोर द्वारा टीम का गठन किया जाकर मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया जिसके फलस्वरूप मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सदगुरू होटल के पहले पुलिया के पास एबी रोड पर एक एक्सीडेंट शुदा आयशर खडा है जिसके पास दो संदिग्धन व्यक्ति खडे है।
मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी पचोर द्वारा प्रआर 35 विजय शर्मा ,प्रआर 577 दिनेश यादव ,आर 510 नीलेश शिवहरे, आर 1002 दिग्विजय , आर 844 सोनू अहिरवार , म.आर 735 पल्लवी की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना हुये जो टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सदगुरू होटल के पहले पुलिया के पास एबी रोड पर पहुंचे तो दोनो व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर पुलिया कूंदकर खेत की तरफ भागे जिनमे से एक व्यक्ति को घेराबंदी करके पकडा जिसके दोनो पैरो मे चोट लगी है।
नाम पता पूछने पर अपना नाम फारूख खान उम्र 25 साल निवासी रेवागंज, थाना सारंगपुर, जिला राजगढ का होना बताया अन्य व्यक्ति के विषय मे पूछने पर उसका नाम शाहरूख निवासी भोपाल का होना बताया जिसे गाडी के पास ले जाकर पीछे से तिरपाल खुलवाकर देखा तो गाडी मे कई केडे ठूस ठूस कर बेरहमी से भरे थे ।
फारूख से उक्त केडो के विषय मे पूछने पर 25 केडे होना बताया । फारूख से परिवहन संबंधी कागजात मांगने पर न होना बताया और उक्त केडो को वध हेतू शिवपुरी के जंगल से औरंगाबाद ले जाना बताया , फारूख को अभिरक्षा मे लेकर मय वाहन आयशर क्रमांक DD01 H9989 के मय फोर्स के थाने आया स्वतंत्र साक्षी को तलव किया जो थाने उपस्थित आये
जिनके समक्ष तिरपाल खोला एवं आसपास के राहगीरो की मदद से उक्त वाहन से केडो को बाहर निकाला कुल 25 केडे वाहन से निकाले जिनके पैर आपस मे बंधे थे एवं बडी क्रुरता से वाहन मे ठूस ठूस कर भरे थे । सारे केडे निकालने पर उक्त वाहन मे अंदर की तरफ दो प्लास्टिक के सफेद केन रखे मिले जिनका ढक्कन खोलकर सूंघा एवं स्वतंत्र साक्षियो को भी सुंघाया जिससे देशी शराब की बदबू आ रही थी ।
पशु चिकित्सक पचोर को तहरीर देकर मेडिकल परीक्षण कराने पर दो केडे मृत पाये जिनका पीएम कराने हेतू तहरीर दी । मौके पर मुताविक जप्ती पत्रक वाहन आयशर क्रमांक DD01 H9989 कीमती करीबन 20,00,000 (बीस लाख ) रूपये , 25 केडे प्रत्येक केडे की कीमत करीबन 8,000 रूपये कुल कीमत 2,00000 (दो लाख) रूपये , 02 प्लास्टिक के सफेद केन 40- 40 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब कीमती करीबन 8,000 रूपये कुल मशरूका कीमती करीबन 22,08,000 रूपये को जप्त किया एवं संबंधित धाराओं मे अपराध क्रमांक 237/22 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधि.2004 व धारा 11(1)(घ) पशु क्रुरता अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना इंचार्ज शैलेषचंद्र कर्नाटक एवं उनकी टीम के प्रआर 35 विजय शर्मा ,प्रआर 577 दिनेश यादव ,आरक्षक 510 नीलेश शिवहरे, आरक्षक 1002 दिग्विजय , आरक्षक 844 सोनू अहिरवार , महिला आरक्षक 735 पल्लवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।